26 जनवरी की परेड में किसानों के खलल डालने की तमाम आशंकाओं के बीच दिल्ली पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. दरअसल आशंका है कि किसान टिकट खरीदकर परेड में आ सकते हैं जिसके मद्देनजर हर एंक्लोजर पर दो से तीन पुलिसकर्मी (स्पोर्टर) तैनात किए जाएंगे. ये स्पोर्टर हर शख्स पर पैनी नजर रखेंगे और अगर कोई उठकर परेड की तरफ जाएगा तो ये उसे धर दबोचेंगे. परेड का सुरक्षा घेरा तीन स्तरीय होगा और परेड में आने वाले लोगों को वही आईडी दिखानी होगी जिसका इस्तेमाल उन्होंने टिकट खरीदते वक्त किया था. उधर किसान आंदोलन को बढ़ता देख प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृहमंत्री के आवास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. इसके अलावा बीजेपी कार्यालय और गुरुद्वारा रकाबगंज की सुरक्षा में भी इजाफा हुआ है.