केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर ठगी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. 20 दिसंबर को हरियाणा सरकार में मंत्री रंजीत सिंह को एक ऐप के जरिए कॉल किया गया कि अमित शाह पार्टी फंड के नाम पर 3 करोड़ रुपये मांग रहे हैं, लेकिन जब इसकी पड़ताल हुई तो पता चला कि अमित शाह के घर से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया. पुलिस अब जगतार सिंह और उपकार सिंह नाम के पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.