युवा क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर चौतरफा निंदा और विपक्ष के सवालों के बीच दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तारी कानून के तहत हुई है और इस दौरान सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए हैं. मंगलवार को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि चाहे कोई 22 को हो या 50 का कानून सभी के लिए बराबर है. उन्होंने कहा कि दिशा की गिरफ्तारी के फैसले पर कोर्ट ने भी सहमति देते हुए हमें 5 दिनों की रिमांड दी. उन्होंने बताया कि हमने रिपबल्कि डे हिंसा के संबंध में मामला दर्ज किया है, जबकि टूलकिट केस में जांच चल रही है और कई तरह के खुलासे होने अभी बाकी हैं. बता दें कि पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ‘जूम’ ऐप को भी पत्र लिख 11 जनवरी को हुई ऑनलाइन मीटिंग की डिटेल मांगी है, जिसमें एक्टिविस्ट दिशा रवि, निकिता जेकब और शांतनु ने भी हिस्सा लिया था.