दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किला हिंसा के आरोपी सुखदेव सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से ही पुलिस उसे तलाश रही थी और उस पर 50 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस ने सुखदेव सिंह को इंडस्ट्रियल एरिया में सेंट्रल मॉल के पास से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सुखदेव सिंह अभिनेता दीप सिद्धू के साथ लाल किले पर आया था, और दोनों ने मिलकर लोगों को उपद्रव करने के लिए उकसाया, इनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह व गुरजन पर एक-एक लाख का और जगवीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.