आज वो जली है, कल मैं जल जाऊंगी. दिल्ली की अनु दुबे का ये डर समाज और सरकार की साख पर एक जोरदार तमाचा है. हैदराबाद में हुई हैवानियत के खिलाफ संसद के बैक गेट के सामने हाथों में तख्ता लिये प्रदर्शन कर रहीं अनु का सरकार से सवाल है, कि आखिर वो अपने ही देश में सुरक्षित महसूस क्यों नहीं कर सकतीं? सिर्फ अनु ही नहीं बल्कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक लोग हैदराबाद में हुई दरिंदगी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बार फिर वी वॉन्ट जस्टिस के नारे गूंज रहे है, दोषियों को जिंदा जलाने और फांसी पर लटकाने की मांग हो रही है. हालांकि मामले में चारों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, दोषी साबित होने पर सजा भी हो जाएगी, लेकिन सुरक्षा की गांरटी को लेकर अनु जैसी हर लड़की का सवाल बस एक सवाल ही रह जाएगा.