सूरज की तपिश से झुलसी दिल्ली, टूटा 49 साल का रिकॉर्ड
Updated : May 01, 2019 13:43
|
Editorji News Desk
दिल्ली में गर्मी का सितम लोगों को सताने लगा है, मंगलावर को दिल्ली के पालम इलाके में इतनी गर्मी पड़ी की जितनी 49 साल पहले साल 1970 में पड़ी थी. इस दौरान पालम का तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले 24 घंटे में गर्मी से बहुत अधिक राहत की संभावना नहीं है अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. लेकिन एक तरफ जहां फोनी तूफान से आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही की खबरें हैं वहीं दिल्ली और आसपास के इलाकों में चिलचिलाती गर्मी से फोनी तूफान लोगों को थोडी राहत ज़रुर दे सकता है.
Recommended For You