Delhi: दिल्ली में बुधवार से नयी आबकारी नीति (New Excise Policy) लागू हो गई. इसी के साथ वॉक-इन सुविधाओं वाली शराब (wine shop) की निजी दुकानें खुल गईं. अब रेस्तरां में बोतलों में शराब परोसी जा सकेगी. दिल्ली की नयी आबकारी नीति के तहत महानगर के 32 जोन में शराब की दुकानें खोली जाएंगी. एक जोन में शराब की अधिकतम 27 दुकानें होंगी.
शराब की दुकानें होंगी आलीशान
नयी नीति के तहत दिल्ली के कोने-कोने में मौजूदा शराब की छोटी दुकानों की जगह नए तरीके की दुकानें खोली जाएंगी. ये दुकानें कम से कम 500 वर्ग फुट क्षेत्र में फैली होगी. वॉक-इन सुविधा वाली ये दुकानें आलीशान होंगी. ये दुकानें बड़ी और वातानुकूलित होंगी.
अराजकता की आशंका
शराब के धंधे में लगे लोगों ने नयी शराब व्यवस्था के पहले दिन शराब की किल्लत और संभावित अराजकता की आशंका व्यक्त की है. हालांकि, आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने लगभग 350 दुकानों को लाइसेंस दिए हैं और 10 थोक लाइसेंसधारियों के साथ 200 से अधिक ब्रांडों का पंजीकरण किया गया है. थोक लाइसेंसधारियों ने अब तक विभिन्न ब्रांडों की 9 लाख लीटर शराब की खरीद की है.
सभी आवेदकों को मिला लाइसेंस
उन्होंने कहा कि 32 जोनों में सभी आवेदकों को लाइसेंस वितरित किए गए हैं, लेकिन नयी आबकारी नीति के पहले दिन लगभग 300-350 दुकानों के संचालन शुरू होने की संभावना है. नयी आबकारी नीति के तहत रेस्तरां में बोतलों में शराब की बिक्री की भी अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें: Supertech के दफ्तर पर ED की छापेमारी, प्रोमोटर आरके अरोड़ा से पूछताछ