दिल्ली-NCR के लोगों के लिए कोहरा तो जी का जंजाल बना ही है.. अब उन्हें प्रदूषण की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर इस कदर गिर गया है कि हवा जहरीली हो गई है. आनंद विहार में सोमवार सुबह AQI यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 462 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा JLN स्टेडियम के पास 480, वहीं आईटीओ के पास हवा अपने 450 के खतरनाक स्तर पर रही. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद में हवा का AQI 677 रहा, फरीदाबाद में 347, जबकि नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स का लेवल 515 रिकॉर्ड किया गया.