दिल्ली- NCR का इलाका ठंड की मार तो झेल ही रहा था, सोमवार को उसे घने कोहरे ने भी अपनी चपेट में ले लिया. राजधानी दिल्ली में लो विजिबिलिटी से बुरा हाल दिखा तो उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद भी घने कोहरे की चादर में लिपटे दिखे. दिल्ली एनसीआर में छाए कोहरे का असर आम जनजीवन और आवागमन पर भी पड़ा. सुबह लोगों को दफ्तर पहुंचने में देरी हुई तो वहीं करीब 30 ट्रेनों के खुलने और दिल्ली पहुचने के समय में देरी हुई. इसके अलावा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स के रूट भी डायवर्ट किए गए.