ज़हरीली हवा में सांस लेने को बेबस दिल्ली, हवा की क्वालिटी लेवल 403 पहुंचा

Updated : Dec 27, 2018 23:08
|
Editorji News Desk
प्रदूषण के बिगड़ते हालातों से देश की राजधानी दिल्ली ज़हरीली हवा में सांस लेने को मजबूर है। गुरुवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर 403 हो गया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं पीएम 2.5 का स्तर 322 जबकि पीएम 10 का स्तर 485 दर्ज किया गया। जिसके मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने डीडीए, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, फायर टेंडर विभाग को ऊंची बिल्डिंग से पानी के छिड़काव के आदेश दिए हैं। वहीं गैरकानूनी तरीके से सड़कों पर दौड़ रही डीजल बसों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
दिल्लीप्रदूषणनियंत्रणबोर्डदिल्लीसरकारइमरानहुसैनदिल्लीप्रदूषणराजधानीदिल्लीजहरीलीहवा

Recommended For You