साउथ दिल्ली नगर निगम (South MCD) के जन स्वास्थ्य विभाग ने अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले डीटीसी बस डिपो (DTC bus depots) में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया है. इसके अंतर्गत 38 डीटीसी बस डिपो में मच्छरों के प्रजनन की जांच की गई. वहीं, 23 बस डिपो में मच्छरों का प्रजनन पाया गया. मच्छरों के प्रजनन के पीछे मुख्य कारण- कबाड़, पुराने टायर, गमले, कूलर आदि में वर्षा के जल का जमाव था.
निगम के जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्थल पर मच्छर रोधी दवा का छिड़काव किया गया. डीटीसी कर्मचारियों को जल जमाव रोकने तथा जल जमाव के कारण होने वाले मच्छरों के प्रजनन के बारे में जागरूक किया गया. द्वारका, सुखदेव विहार, खानपुर, वसंत विहार, दिचाऊ कलां स्थित डीटीसी डिपो एवं डीटीसी क्लस्टर बस डिपो में मच्छरों का प्रजनन पाया गया.
वहीं मच्छर पाये जाने पर बस डिपो के केयर टेकर और डिपो मैनेजर पर कार्रवाई करते हुये एसडीएमसी ने 20 कानूनी नोटिस जारी किये हैं. वहीं एक का चालान भी किया है.