दिल्ली से ग़ाज़ियाबाद के मोहन नगर तक सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन का विस्तार किया जाएगा। वैशाली से मोहननगर तक ब्लू लाइन मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है। यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। जीडीए ने डीएमआरसी से 10 दिन में इस कॉरिडोर की संशोधित डीपीआर मांगी है। इस कॉरिडोर में प्रहलादगढ़ी, वसुंधरा सेक्टर-14, साहिबाबाद और मोहननगर स्टेशन बनाए जाएंगे।