दिल्ली (delhi) में आज से बाजार देर रात तक खुले रहेंगे. कोरोना (corona) की सुस्त होती चाल के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बाजारों को रात 10 बजे तक खोले जाने की अनुमति दी है जो पहले रात आठ बजे तक खुल रहे थे. दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि बाजारों में पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और किसी भी तरह की ढील ना बरती जाए.
ये भी पढ़ें । Punjab: पठानकोट में ट्रेनिंग के दौरान सेना के एक जवान की मौत, गर्मी और उमस से कई सैनिक बीमार
सरकार का ये फैसला दिल्ली की कामकाजी जनता के लिए बड़ी राहत है क्योंकि ज्यादातर लोग देर शाम ही शॉपिंग के लिए बाजार जाते हैं. इस निर्णय के बाद दिल्ली के व्यापारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है और कहा है कि इस फैसले से बाजार की रौनक बढ़ेगी. सरकार का लक्ष्य है कि बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को दोबारा से तेजी देने का है.