गैंस चेंबर बन सकती है दिल्ली, दिवाली पर बिगडे़गी राजधानी की फिज़ा

Updated : Oct 27, 2018 14:13
|
Editorji News Desk
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिल्ली में नवंबर महीने से हवा बेहद जहरीली होने की चिंता जताई है....बोर्ड का कहना है कि दिवाली के बाद हालात और भी खराब होने के आसार हैं.... बोर्ड ने आशंका जताई है कि 1 नवंबर से 10 नंवबर के बीच मौसम खराब रहेगा.... जिसके चलते दिल्ली गैंस चेंबर बन सकता है. ऐसे में पंजाब और हरियाणा की ओर से पराली जलाने से उठने वाला धुआं भी एक चिंता का विषय है..........
प्रदूषणनियंत्रणबोर्डदिल्लीपंजाब

Recommended For You