दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए आगे आए हैं. CM केजरीवाल ने कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण से जान गंवानेवाले दो कोरोना वॉरियर्स के घरवालों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी. कोरोना वॉरियर राज कुमार एक हॉस्पिटल में सिक्यॉरिटी गार्ड थे वहीं ओमपाल सिंह एक स्कूल के प्रिंसिपल थे. कोरोना संकट के दौरान दोनों ने अपनी ड्यूटी निभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी, उसी दौरान कोरोना से लड़ाई में दोनों की मौत हो गई थी. बता दें अब दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले अब तेजी से कम हो रहे हैं. साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी अब कम हो रहा हैं.