दिल्ली हाईकोर्ट ने गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर याचिका दायर करने वाले शख्स को कड़ी फटकार लगाई है. अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि घटना के दो दिन के भीतर ही जांच पूरी हो जाए, क्या पुलिस के पास कोई जादू की छड़ी है, जिसे घुमाते ही जांच पूरी कर ले. मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की खंडपीठ ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि क्या आपने घटना के तुरंत बाद याचिका तैयार करनी शुरू कर दी थी. घटना 26 जनवरी की है और याचिका 29 जनवरी को दायर कर दी गई. हालांकि अदालत ने याचिकार्ता पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी तो वकील ने याचिका वापस ले ली.