टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गईं युवा क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि पुलिस और न्यूज चैनलों को उनकी जांच संबंधी सामग्री लीक करने से रोका जाए. दिशा रवि ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि पुलिस और चैनलों द्वारा उनकी जांच से जुड़ी चीजें लीक की जा रही हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन NBSA और दो मीडिया संस्थानों को नोटिस जारी किया है जिस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. वहीं दिशा ने दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताते हुए कहा कि ये उनकी निष्पक्ष सुनवाई और निर्दोष होने की संभावनाओं के अधिकार का उल्लंघन है. दिशा की तरफ से अपील करते हुए सीनियर एडवोकेट अखिल सिब्बल बोले कि गिरफ्तारी के बाद से ही टीवी चैनल कथित चैट पर रिपोर्टिंग कर रहे हैं जबकि उनके साथ किसी भी तरह की इन्फॉर्मेशन शेयर नहीं की गई. सिब्बल ने कहा कि रिपोर्टिंग ऐसे की जा रही है ताकि दिशा को जनता दोषी समझे. हालांकि सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से दिशा रवि की FIR से जुड़ी कोई जानकारी मीडिया में लीक नहीं की गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि तो फिर मीडिया कहां से दिशा की चैट दिखा रहा है.