दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. 'लगे रहो केजरीवाल' के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी अब 'मेरा वोट काम को, सीधे केजरीवाल को' कैम्पेन के जरिए लोगों से वोट देने की अपील कर रही है. आप का कहना है कि पार्टी की कोशिश है कि दिल्ली में वोटिंग दिल्ली के मुद्दों पर, और केजरीवाल सरकार के कामों पर ही हो. इस कैंपेन के तहत अगले छह दिनों में दिल्ली के 50 लाख घरों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता केजरीवाल का रिपोर्ट कार्ड और गारंटी कार्ड लेकर जाएंगे. साथ ही बीते पांच साल में केजरीवाल सरकार ने क्या-क्या किया और आने वाले पांच साल में केजरीवाल सरकार क्या क्या करेगी इसकी जानकारी देंगे. बता दें, मंगलवार से इस कैम्पेन की शुरुआत कर दी गई है.