देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है. जिसके मद्देनजर सोमवार को राजधानी दिल्ली में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी DDMA ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रियों की संख्या को लेकर बड़ा फैसला किया है. खबरों के मुताबिक डीडीएमए ने दिल्ली मेट्रो और सार्वजनिक बसें अभी सीमित क्षमताओं के साथ ही चलेंगी. वहीं अभी दो और हफ्ते हालातों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखी जाएगी. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को डीडीएमए की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे.