जय श्रीराम नहीं बोला, दिल्ली में मुस्लिम शख्स को पीटा !

Updated : Jun 22, 2019 09:24
|
Editorji News Desk
देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी में एक मुस्लिम शख्स से मारपीट का मामला सामने आया है. रोहिणी सेक्टर 20 के मदरसे में पढ़ाने वाले मोहम्मद मोमिन का आरोप है कि शुक्रवार शाम नमाज के बाद जब वो टहल रहे थे, तब कार सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका और जबरन जय श्रीराम बोलने को कहा. जब उन्होंने इस जबरदस्ती का विरोध किया तो उन्हें गालियां दीं और मारपीट की. यही नहीं कार से टक्कर भी मारी. इस हमले में मोमिन को काफी चोट आई है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हाल के दिनों में दिल्ली में लोगों को रोक कर धार्मिक नारे लगवाने की घटनाएं बढ़ी हैं, कुछ दिन पहले ही एक डॉक्टर को सीपी में कुछ गुंडों ने रोककर जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए थे.
दिल्लीपुलिसदिल्लीमुस्लिमसमुदायलिंचिंगसीसीटीवीफुट्टेजमुस्लिमोंलिंचिंगरोहिणीएफआईआर दर्ज

Recommended For You