दिल्ली की सर्दी से अपने यात्रियों को बचाने के लिए एक ऑटो वाले ने बेहतरीन जुगाड़ अपनाया है।दरअसल, ऑटोवाले ने अपनी सीट के पिछले हिस्से को बबल रैप से लपेट दिया है ताकि ठंडी हवा ऑटो में ना घुसे और सवारी ठंड से बच सके। ऑटो वाले के इस जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है