भारत की जीत में दीप्ति शर्मा स्टार, साउथ अफ्रीका गई हार

Updated : Sep 25, 2019 10:19
|
Editorji News Desk

4 ओवर में 3 मेडन के साथ 3 विकेट चटकाने वाली स्पिनर दीप्ति शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 में भारत की जीत की बड़ी वजह रहीं. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए . जवाब में भारत की धारदार गेंदबाज़ी के आगे साउथ अफ्रीका 119 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रन से हार गई. दीप्ति शर्मा इंटरनेशनल T20 में 3 मेडन फेंकने वाली भारत की पहली गेंदबाज़ बनीं तो इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम अपने लगातार 7 हार के सिलसिले को तोड़ने में भी कामयाब रही .

Deepti Sharmaदीप्ति शर्माक्रिकेटsouth africa

Recommended For You