बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) एक बार फिर साथ नजर आए. कुछ दिन पहले जहां दोनों डिनर करते देखे गए थे तो वहीं अब दोनों को बैडमिंटन खेलते हुए देखा जा सकता है. इसकी तस्वीरें और वीडियो दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं, खासकर दीपिका का बैडमिंटन खेलने का अंदाज. आपको बता दें कि दीपिका नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं, उनके पिता प्रकाश पादुकोण इंडिया के ग्रेट बैडमिंटन प्लेयर्स में शामिल हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- 'मेरी जिंदगी का एक नियमित दिन. पीवी सिंधु के साथ कैलोरीज बर्न कर रही हूं.'
थोड़े ही दिनों के अंदर दीपिका और सिंधु दूसरी बार साथ नजर आए हैं, लिहाजा फैंस अब सिंधु की बायोपिक के कयास लगा रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले दीपिका, रणवीर और सिंधु को डिनर पर जाते हुए देखा गया था. तब से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि दीपिका पी.वी. सिंधु की बायोपिक में काम करने वाली हैं.
ये भी पढ़ें : 'Bigg Boss 15' में होगी Rakhi Sawant के पति Ritesh की एंट्री, पहली बार सामने आएगा चेहरा