बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज कल कर रहीं हैं अपनी फिल्म 'छपाक' का प्रमोशन. ऐसे में दीपिका पहुंची रियलिटी शो 'डांस+' के सेट पर जहाँ शो के कंटेस्टेंट्स ने की दीपिका को एक स्पेशल परफॉरमेंस डेडिकेट किया, जिसे देख कर दीपिका हो गयीं काफी इमोशनल और उनकी आँखों में आंसू आ गए.रियलिटी शो डांस+ की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.