महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope ) की मानें तो राज्य में लॉकडाउन (Lock Down) लगाने पर फैसला 14 अप्रैल को लिया जा सकता है. दरअसल 14 अप्रैल महाराष्ट्र कैबिनेट की मीटिंग (Cabinet Meeting) प्रस्तावित है और इसी में लॉकडाउन की मियाद और इस से जुड़े नियमों पर निर्णय हो सकता है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले देश के बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं और हर दिन के साथ इनमें बढ़ोतरी हो रही है. उद्धव सरकार पूरी गंभीरता के साथ राज्य में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है और खुद इसे लेकर संकेत दे चुके हैं. साथ ही वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भी अस्पतालों और प्रशासनिक स्तर पर जरुरी फैसले लिए जा रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों का ये भी कहना है कि राज्य की जो स्थिति है, संभव है कि उसमें 14 तारीख से पहले भी कोई फैसला हो जाए.