भारत सरकार ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा गया है कि देश में कोरोना केस (Covid Death) और मौतों की गिनती में बड़ी गड़बड़ी हुई है, और ये सरकारी कागजों में बहुत कम दर्ज (Death Under Reported) की गई हैं. सरकार ने गुरुवार को कहा कि ये रिपोर्ट्स मानती हैं कि सभी अतिरिक्त मौतें कोविड से ही हुई हैं, जो तथ्यों पर आधारित नहीं है और पूरी तरह से गलत है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से कहा गया कि देश में मजबूत डेथ रजिस्ट्रेशन का सिस्टम है. इसलिए ऐसा संभव है कि कुछ मौतों की संख्या नहीं आई हो लेकिन बड़े पैमाने पर इसमें गड़बड़ी नहीं हो सकती. सीरो सर्वे के आधार पर आई रिपोर्टों पर भी सरकार ने सवाल उठाए और उन्हें गलत बताया. आपको बता दें कि कई ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं जिनमें दावा किया गया था कि भारत में कोरोना से मौतों का असल आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा है.
यह भी पढ़ें । Corona Update: WHO ने चेताया- एक हफ्ते में दुनिया में 12% बढ़े कोरोना मरीज