इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बनाने की कोशिश कर रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चार विकेट से मात दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 130 रनों का टारगेट दिया. सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी के बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम साबित हुए. आवेश खान और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लेकर रोहित ब्रिगेड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.
ये भी पढ़ें । Lionel Messi के होटल के कमरे में भीषण चोरी, ज्वैलरी समेत लाखों के समान गायब
टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली को शुरुआती झटके लगे और 57 रनों पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाले रहा और 33 रन बनाए तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने 20 रनों की पारी खेल उनका बखूबी साथ दिया और जीत पर मुहर लगा दी.