बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर होने वाले ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट को लेकर... विराट और रहाणे टीम इंडिया के बाकी सदस्यों से पहले ही कोलकाता पहुंच चुके हैं. टीम के कप्तान और उपकप्तान के पहले पहुंचने को टीम की स्ट्रेटजी का हिस्सा माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों ईडन गार्ड्नस की पिच का जायजा लेंगे. साथ ही इंदौर में टीम के साथ पिंक बॉल प्रैक्टिस स्किप करने के बाद ये दोनों यहां ही अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना चाहेंगे. इन दोनों के अलावा टीम के बाकी सदस्यों की भी पिंक बॉल टेस्ट के लिए कोलकाता टूकड़ों में पहुंचने की खबर है.