'पिंक बॉल' टेस्ट के लिए टीम से पहले कोलकाता पहुंचे विराट और रहाणे

Updated : Nov 19, 2019 10:46
|
Editorji News Desk

बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर होने वाले ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट को लेकर... विराट और रहाणे टीम इंडिया के बाकी सदस्यों से पहले ही कोलकाता पहुंच चुके हैं. टीम के कप्तान और उपकप्तान के पहले पहुंचने को टीम की स्ट्रेटजी का हिस्सा माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों ईडन गार्ड्नस की पिच का जायजा लेंगे. साथ ही इंदौर में टीम के साथ पिंक बॉल प्रैक्टिस स्किप करने के बाद ये दोनों यहां ही अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना चाहेंगे. इन दोनों के अलावा टीम के बाकी सदस्यों की भी पिंक बॉल टेस्ट के लिए कोलकाता टूकड़ों में पहुंचने की खबर है.

विराट कोहलीINDvsBANभारत बनाम बांग्लादेशकोलकाताईडन गार्ड्न्सPink Ball Testडे-नाइट टेस्टपिंक बॉल टेस्टEden GardensDay-night Test

Recommended For You