ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में 'बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर' !

Updated : Jul 06, 2020 13:46
|
Editorji News Desk

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर के मुताबिक डेविड वॉर्नर चैंपियन बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर जूनियर की तरह हैं. चैनल 9 से बातचीत में उन्होंने कहा कि बाएं हाथ के ओपनर को अब कभी कप्तानी या उप-कप्तानी जैसी जिम्मेदारी तो नहीं मिल सकती लेकिन वो टीम के लिए बॉक्सर फ्लॉयड मेवेदर की भूमिका में जरूर रहेंगे. हम सब उन्हें पसंद करते हैं. वो एक लाजवाब खिलाड़ी हैं और ऐसे प्लेयर टीम में होने चाहिए.

David Warnerडेविड वॉर्नरजस्टिन लैंगर

Recommended For You