सनराइजर्स ने दी ऐसी विदाई कि मिस्टर एंड मिसेज वॉर्नर हो गए इमोशनल

Updated : Apr 30, 2019 20:21
|
Editorji News Desk
वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. उनकी रवानगी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों ने उन्हें शानदार विदाई दी. विदाई ऐसी रही कि डेविड वॉर्नर और उनकी पत्नी दोनों इमोशनल हो गए. वॉर्नर ने ट्विटर पर लिखा, सनराइजर्स की तरफ से मुझे जो प्यार और सम्मान मिला उसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वॉर्नर की पत्नी भी दमदार परफॉर्मेन्स के बाद IPL-12 को अलविदा कहते देख भावुक हो उठीं. उन्होंने अपने पति की फाइटिंग स्प्रिट को दाद दिया और लिखा मुझे और बेटियों को हमेशा आप पर नाज रहेगा. बता दें कि, IPL-12 के 12 मैचों वॉर्नर ने 692 रन बनाए और अब तक के हाईएस्ट स्कोरर रहे.
आईपीएलसनराइजर्स हैदराबादडेविड वॉर्नर

Recommended For You