DA Hike News: यूपी के सभी सरकारी कर्मचारियों को भी अब केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर 28% DA मिलेगा. अभी तक ये यहां पर 17 फीसदी ही था. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विधानसभा में ये बड़ा ऐलान किया.
इससे यूपी सरकार के खजाने पर हर साल 6500 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार बढ़ेगा. लेकिन इसका फायदा 15 लाख कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को मिलेगा.
RBI ने बदले नियम, लॉकर से चोरी हुई तो बैंक को देना होगा 100 गुना हर्जाना
आपको बता दें कि जुलाई में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 11 फीसदी इजाफे का ऐलान किया था. जिसके हबाद से अधिकतर राज्यों ने भी इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया है.
दरअसल कोरोना की वजह से 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रुका हुआ था, कुल तीन किस्तें रोकी गई थीं. इन रोकी गई किस्तों को ही जोड़कर सरकार ने 1 जुलाई से 28 फीसदी भत्ता देने का ऐलान किया था.