भारत सरकार के कंप्यूटरों पर साइबर अटैक! NIC ने कहा डेटा सुरक्षित

Updated : Sep 18, 2020 23:25
|
Editorji News Desk

भारत सरकार के कंप्यूटरों पर साइबर अटैक हुआ है. नेशलन इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के कंप्यूटरों में सेंधमारी की कोशिश की गई है. इन्हीं कंप्यूटरों में पीएम, एनएसए समेत सरकार से जुड़े अहम विभागों की जानकारियां होती हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे लेकर एफआईआर दर्ज की है और जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एनआईसी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है, जो कि एक मालवेयर अटैक से संबंधित है। 

दिल्ली पुलिस ने हैकर्स के सोर्स की पहचान भी कर ली है. पुलिस ने कहा है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि कई मंत्रालयों में बड़े साइबर अटैक हुए हैं, जो सही नहीं है. वहीं, एनआईसी ने कहा है कि उनके डेटा को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

पीएम मोदीभारत सरकारNSANIC

Recommended For You