भारत में जनवरी से अगस्त तक करीब 7 लाख साइबर अटैक हुए हैं. ये जानकारी खुद भारत सरकार की ओर से दी गई है. सरकार के मुताबिक इस साल जनवरी से मार्च के बीच देश में 1 लाख 13 हजार 334 साइबर अटैक हुए. अप्रैल से जून के बीच 2 लाख 30 हजार 223 और जुलाई से अगस्त से बीच 3 लाख 53 हजार 381 साइबर हमले हुए हैं. बताया गया कि कोरोना वायरस से संबंधित ई-मेल भेजकर लोगों की निजी जानकारी चोरी की जा रही है.
ये जानकारी केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री संजय धोत्रे की ओर से एक पत्र के जवाब में दी गई है. हाल ही में NIC के कंप्यूटरों पर साइबर अटैक का मामला भी सामने आया है. एनआईसी के पास ही पीएम, एनएसए समेत देश के तमाम मंत्रालयों और वीवीआईपी लोगों का डेटा है.