बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चलते हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सभी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे. अभी 10 मई तक स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं. हिमाचल सरकार ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए राज्य में 6 मई की रात 12 बजे से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है. इस दौरान सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. प्रदेश में धारा 144 लागू रहेगा. सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को यह फैसला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया.