Cryptocurrency Crash: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के लिए बुरी खबर है. क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin एक महीने में पहली बार 30 हजार डॉलर से नीचे पहुंच गया. मंगलवार दोपहर बिटक्वॉइन की कीमत 6.22% की गिरावट के साथ 29,831.70 डॉलर प्रति यूनिट पर आ गई. तो वहीं दूसरी क्रिप्टोकरेंसी जैसे इथेरियम, टीथर और डॉगक्वाइन में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
माना जा रहा है कि इस गिरावट से क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों के 98 अरब डॉलर यानि करीब 7 लाख करोड़ रुपए डूब गए. इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है आर्थिक विकास की धीमी रफ्तार और कोरोना के थर्ड वेव का खतरा.
अमेरिकी शेयर बाजार Dow Jones में भी अक्टूबर 2020 के बाद सोमवार (अमेरिकी समय) को सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. माना जा रहा है कि इसका असर क्रिप्टोकरेंसी और भारतीय बाजार पर भी पड़ा.
यह भी पढ़ें: HDFC Life Q1 Results: कंपनी को हुआ 303 करोड़ रुपये का मुनाफा, बीते साल से 33% कम