केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को CRPF के नए मुख्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान गृहमंत्री ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार अर्धसैनिक बलों के जवानों के परिवारों के लिए हेल्थ कार्ड मुहैया कराने की तैयारी में है. पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की रक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिवारों की देखभाल करने का प्रण लिया है. अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि सरकार ये भी सुनिश्चित करेगी कि अर्धसैनिक बल का हर जवान अपने परिवार के साथ 100 दिन बिताए. साथ ही गृह मंत्री ने CRPF के जवानों से कहा कि आप देश की सुरक्षा कीजिए, आपके परिवार की चिंता और सुरक्षा हम करेंगे.