कुत्तों की वफादारी के किस्से तो आपने खूब सुने होंगे ... लेकिन यहां तो कुत्ता फरिश्ता बन गया, मलबे से निकाले जा रहे इस शख्स और इसके परिवार के लिए. ये तस्वीर है जम्मू-श्रीनगर हाईवे में रामबन की. यहां मंगलवार रात को लैंडस्लाइड में ये शख्स मिट्टी के अंदर दब गया. लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी कि सांसें रहते उसे रेस्क्यू करने आ गया CRPF का स्निफर डॉग. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान इस डॉग ने बता दिया कि यहां कोई दबा है, फिर क्या था मलबे को हटाने का काम शुरु हुआ और इस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. CRPF के जवानों और उसके स्निफर डॉग की मशक्कत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.