सोशल मीडिया पर एक मगरमच्छ का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ घास में लेटा हुआ है और उसको सामने एक कछुआ नजर आता है. वो उस पर अटैक करता है और जबड़े में डाल लेता है, और उसे खाने की कोशिश करता है. लेकिन वो ऐसा नहीं कर सका. कछुआ स्लिप होकर बार-बार बाहर निकल आता है. और फिर वो उछलते हुए पानी में चला जाता है. इस वीडियो को भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी नावेद ट्रंबो ने ट्विटर पर साझा किया गया है. जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.