स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2019 का अंत अपनी झोली में एक और खिताब के साथ किया. इस बार उन्हें मेंस कैटेगरी में साल के बेस्ट फुटबॉलर का ग्लोब सॉकर अवार्ड मिला है. ये लगातार चौथी बार और पिछले 9 साल में छठी बार है जब रोनाल्डो ने ये अवार्ड जीता है. महिलाओं की कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर का ग्लो सॉकर अवार्ड इंग्लैंड की लूसी ब्रॉन्ज़ को दिया गया.