यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (European Medicines Agency) की ओर से कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) को अप्रूवल नहीं मिलने पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के सीईओ की प्रतिक्रिया सामने आई है. अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्वीट किया कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके भारतीयों को यूरोपीय देशों की यात्रा में समस्याएं आ रही हैं. इस मुद्दे को उच्चतम स्तर पर उठाया गया है, जिसे जल्द सुलझा लिया जाएगा.
बता दें कि डिजिटल वैक्सीन पासपोर्ट (Digital Vaccine Passport) के लिए चार टीकों को मंजूरी मिली है. जिन्हें लगवाने वालों को ही यूरोपियन यूनियन कंट्रीज़ के लिए ग्रीन पास मिलेगा. इनमें Pfizer BioNtech की वैक्सीन, Moderna, Astrazeneca-Oxford की वेक्सजेवरिया और Johnson & Johnson की वैक्सीन शामिल है.
मालूम हो कि ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को भारत में कोविशील्ड और यूरोप में वेक्सजेवरिया के नाम से लॉन्च किया गया था.