दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्मात कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) भारत में है ये सोचकर हम फूले नहीं समाते थे....लेकिन इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीरम कंपनी कोविशील्ड वैक्सीन (Covshield vaccine) की सबसे महंगी डोज़ भारत में दे रही है. दरअसल SII ने भारत में प्राइवेट अस्पतालों (Private hospitals) के लिए ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन के एक डोज की कीमत 600 रुपए तय की है जो करीब 8 डॉलर के आसपास बैठता है. इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि इसी कोविशील्ड को सीरम अमीर देशों मसलन अमेरिका में 3 और ब्रिटेन में 4 डॉलर पर बेच रही है. यूरोपीय यूनियन के कुछ देशों में तो इसके एक डोज़ की कीमत 3 डॉलर से भी कम है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सीरम ने बांग्लादेश () को भी औसतन 4 डॉलर प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन की एक डोज़ दी है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पिछले साल खुद अदार पूनावाला ने भी माना था कि डोज़ की 150 रुपये कीमत पर भी उन्हें मुनाफा हो रहा है. . फिलहाल सीरम इंस्टीच्यूट की ओर कीमत के इस फर्क पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.