अगर आप कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं, अगर आपकी Covid-19 रिपोर्ट नेगटिव है या फिर अगर आपके शरीर में कोविड एंटीबॉडी डेवलप हो चुकी है तो आप ग्रीस घूमने का प्लान बना सकते हैं. ग्रीस के पर्यटन मंत्री ने बताया है कि अगर हालात थोड़ा ठीक रहते हैं तो मई महीने से ग्रीस विदेशी पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोलने की तैयारी कर रहा है. ग्रीस ने बताया कि सभी टूरिस्ट्स की रैंडम टेस्टिंग की जाएगी और उनके क्वारंटीन या हॉस्पिटलाइजेशन का खर्च ग्रीस सरकार उठाएगी. ग्रीस के पर्यटन मंत्री ने बताया कि टूरिज्म हमारे देश की अर्थव्यवस्था का पांचवां हिस्सा है, पहले ही महामारी की वजह से हमें काफी नुकसान हो चुका है, पर अब हालात को बेहतर बनाने की जरूरत है.