कोरोना (Corona) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) दुनिया भर के लिए चिंता का सबब बन गई है. नए वेरिएंट (New Varient) मिलने के बाद दुनिया भर के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है. इस फैसले से दक्षिण अफ्रीका काफी नाखुश है. अफ्रीका ने कहा है कि हमें एडवांस जीनोम सीक्वेंसींग के जरिए नए वेरिएंट को खोजने की सजा दी जा रही है.
दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने शुक्रवार को कहा है कि नए वेरिएंट को लेकर दक्षिण अफ्रीका पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध काफी कठोर और गलत हैं. फाहला ने कहा कि, हमें लगता है कि इन देशों के कुछ नेता दुनिया भर की समस्या से निपटने के लिए 'बलि का बकरा' ढूंढ रहे हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमारा देश वेरिएंट को जल्दी से खोजने की सजा भुगत रहा है.बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का प्रकोप 9 देशों तक पहुंच गया है. इनमें दक्षिण अफ्रीका के अलावा इजराइल, इटली, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना, बेल्जियम, जर्मनी, चेक रिपब्लिक और ब्रिटेन शामिल हैं.