दिल्ली हिंसा, अर्थव्यवस्था और अब कोरोना के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोशल मीडिया से खुद को हटा लेने वाला गुगली विपक्ष को रास नहीं आया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएमओ को टैग करते हुए लिखा है कि ऐसे वक्त में जब देश आपातकाल जैसी स्थिति से गुजर रहा है तो सोशल मीडिया से खिलवाड़ कर अहम वक्त बर्बाद नहीं करना चाहिए. इससे पहले राहुल ने लिखा था कि नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं. तो बीएसपी चीफ मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री का ये कदम सरकार की कमियों पर से जनता का ध्यान हटाने के लिए था. तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम को नसीहत दी कि छोड़ना है तो विद्वेष की राजनीति छोड़िए, मन-मर्ज़ी की बात छोड़िए, चुनिंदा मीडिया से मनचाहे सवाल करवाना छोड़िए. आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार सवालों के घेरे में हैं.