कोरोना वायरस की वजह से पिछले 10 महीनों से बंद पड़ी मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन शुरू कर दी गई हैं. अब लोग तीन स्लॉट में स्थानीय ट्रेनों से यात्रा कर सकेंगे. पहली ट्रेन सुबह 7 तक, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक और दिन की आखिरी ट्रेन से रात 9 बजे तक आम जनता के लिए चलाई जाएंगी.
कोरोना महामारी के बीच भीड़ से बचने के लिए समय को सीमित कर दिया गया है. लोकल ट्रेन को लेकर बीएमसी ने कहा है कि आने वाले 15 दिन बेहद अहम होंगे. वहीं यात्रा के दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही गई है.