कोरोना वायरस से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कुल मामलों का आंकड़ा 60 लाख को पार कर गया है. वहीं इससे अब तक 1 लाख 87 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई है. अमेरिका में सभी तरह के प्रतिबंध खुलने के बाद एक बार फिर कोरोना का कहर तेज हो गया है. दुनिया के मुकाबले अमेरिका में सबसे ज्यादा 16 हजार से अधिक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. तो वहीं, देश में 25 लाख कुल एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही अमेरिका के मिडवेस्ट के कई शहरों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है.