चुनाव से पहले भाजपा ने बिहार की जनता से मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है. हालांकि, इस मुफ्त वैक्सीन के वादे पर बीजेपी पहले ही विपक्ष के निशाने पर है. वहीं इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने भी एक कार्यक्रम में ऐलान कर दिया है कि हम भी तमिलनाडु में लोगों को कोरोना का मुफ्त टीका देंगे, जैसे ही वो आएगा.
बिहार में तो अभी चुनाव हैं, लेकिन तमिलनाडु में चुनाव होने में अभी एक साल का वक्अत बचा है. लेकिन लगता है पलानीस्वामी भी इस मौके को चूकना नहीं चाहते.