दुनिया में कोरोना संकट (Corona Crisis) फिर से बढ़ने की आशंका तेज हो गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक बीते एक हफ्ते में दुनिया में कोरोना के केस 12 फीसदी बढ़े हैं. WHO के मुताबिक पिछले हफ्ते दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34 लाख नए मामले आए हैं. WHO के मुताबिक इस दर से अगले 3 हफ्ते में विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार जाने की आशंका है.
दरअसल जो आंकड़े सामने आ रहे हैं जो डराने वाले हैं. वैक्सीनेशन के तमाम दावे के बावजूद कई बड़े देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. अमेरिका (America) में बुधवार को 44 हजार तो ब्रिटेन में 46 हजार नए केस आए हैं. रूस में भी 24 घंटे में कोरोना के 23 हजार नए मामले दर्ज हुए हैं. अमेरिका में तो अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 50 लाख से ज्यादा है.
हालांकि राहत की बात ये है कि दुनियाभर में कोरोना से मौतों की संख्या में कमी आने का सिलसिला जारी है. WHO के मुताबिक बीते हफ्ते 57 हजार मरीजों की कोरोना से मौत हुई.