कई हफ्तों की राहत के बाद देश में कोरोना के नए केस (new corona cases) की संख्या में फिर से तेज बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार सुबह आए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 47 हजार 92 नए मामले सामने आए और 509 मरीजों की मौत हो गई. ये आंकड़ा बीते दो महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले बुधवार को करीब 42 हजार नए केस ही दर्ज हुए थे.
ये भी पढ़ें: New Corona Variant: कोरोना का नया स्वरूप 'Mu' मचा सकता है कहर, वैक्सीन भी साबित हो सकती है बेअसर
कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका के बीच अचानक से नए मामलों में ऐसी बढ़ोतरी ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. देश में कोरोना के एक्टिव मामलों (active cases) की संख्या भी बढ़कर 3 लाख 89 हजार 583 पर पहुंच गई है. वहीं, इस दौरान कोरोना के 35 हजार 181 मरीज ठीक हुए हैं. अगर सोमवार को छोड़ दिया जाए तो बीते आठ में से सात दिन भारत में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है.
फिलहाल देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल है, जहां पर गुरुवार को 32,803 मामले सामने आए हैं और 173 लोगों की मौत हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के कुल मामलों में अकेले केरल से 69.65 फीसद मामले हैं. केरल के बाद महाराष्ट्र दूसरे नंबर है. देश में इन दोनों के अलावा कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ही हैं जहां एक हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं.