देश के 60 फीसदी से ज्यादा कोरोना केस अकेले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. महाराष्ट्र में भी पुणे, नागपुर और और मुंबई की हालत सबसे खराब है. यहां हालत इतनी खराब है कि अकेले इन शहरों में ही देश के कई राज्यों से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को पुणे में 4,724 तो मुंबई में 2.377 और नागपुर में 2,698 नए केस कोरोना केस आए. जबकि बुधवार को ही कोरोना से बुरी तरह प्रभावित कहे जा रहे पंजाब में यह 2039, गुजरात में 1122, केरल में 2098 और कर्नाटक में 1275 नए केस आए हैं. पुणे में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हजार 359 तो मुंबई में ये संख्या बढ़कर 15 हजार 410 हो गई है.